उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए कुल 755 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के अंतिम दिन पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कुल 307 ने नामांकन दाखिल किए हैं। सर्वाधिक 144 नामांकन दून और सबसे कम 15 चंपावत जिले में हुए। पिछली बार प्रदेश में कुल 723 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।

हरिद्वार जिले में 129, पौड़ी में 57, उत्तरकाशी जिले में 27, टिहरी जिले में कुल 43 नामांकन हुए। चमोली जिले में 34 और रुद्रप्रयाग जिले में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। कुमांऊ मंडल के नैनीताल जिले में 74, यूएसनगर में 106, चंपावत जिले में 15, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 55 और बागेश्वर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal