उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा से मुलाकात की है. इस दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने शिया वक्फ बोर्ड को लेकर राज्यमंत्री के साथ चर्चा की है. मौलाना ने सरकार ने बोर्ड का जल्द से जल्द गठन करने और उसमें स्वच्छ छवि के लोगों को शामिल करने सहित तमाम मांगे सरकार के सामने रखी.
बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर वसीम रिजवी का कार्यकाल 18 मई को पूरा हो गया है. ऐसे में वसीम रिजवी ने योगी सरकार से अपने कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की थी. वक्फ बोर्ड में गड़बड़ियों के चलते सरकार शख्स रवैया अख्तियार किए हुए है और सीबीआई जांच की बात कही है.
वसीम रिजवी सपा सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए थे तो मौलाना कल्बे जव्वाद ने काफी विरोध किया था. वसीम रिजवी के विरोध में कई दिनों तक धरने पर मौलाना बैठे हुए थे, लेकिन तत्कालीन मंत्री आजम खान के जिद पर अड़ जाने के चलते उनकी नहीं चल सकी. ऐसे में मौलाना कल्बे जव्वाद का मोहसिन रजा से मुलाकात करना काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा मौलाना ने सरकार से शिया वक्फ बोर्ड को लेकर जो मांगें की हैं वो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.
मौलाना कल्बे जव्वाद ने सरकार से शिया वक्फ बोर्ड का गठन शीघ्र कराए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन हेतु किसी प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया जाए. इसके अलावा उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड में हुई गड़बड़ियों की जल्द सीबीआई जांच कराने की बात कही है. मौलाना कल्बे जव्वाद ने शिया वक्फ बोर्ड की ऑडिट तेजी से कराकर भ्रष्टाचार को सामने लाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड में एक लाख रुपये से ऊपर वाले ऐसे मुतवल्लियों की सूची की मांग की है, जो बोर्ड के चुनावों में वोटर्स भी हैं. उन्होंने इन सारे मुतवल्लियों के द्वारा वक्फ सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द किए जाने और आर्थिक अनिमियताओं की शिकायत से अवगत कराया. साथ ही कल्बे जव्वाद ने शिया वक्फ बोर्ड गठन में स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों को तरजीह देने और वक्फ हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को ही बोर्ड में जगह देने की सिफारिश की है.
मौलाना कल्बे जव्वाद की मांग पर मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि नये बोर्ड के गठन के संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में वक्फ अधिनियम में प्रदान की गई अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं के संबंध में शासन द्वारा विधिक परामर्श लिया जा रहा है. इसके बाद सरकार जल्द ही निर्णय ले कर नया शिया वक्फ बोर्ड का गठन करेगी. साथी ही आश्वासन दिया कि बोर्ड गठन में स्वच्छ और ईमानदार छवि के लोगों की तरजीह दी जाएगी.