देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान मंगलवार को बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल को वैष्णव तिलक लगाकर श्रीकृष्ण स्वरूप में सजाया गया। इससे पहले बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे, इसके बाद भस्म आरती धूमधाम से की गई।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मंगलवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान करवाया गया, पंचामृत अभिषेक किया गया और फिर केसर युक्त जल अर्पित किया गया। भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को वैष्णव तिलक लगाकर श्रीकृष्ण स्वरूप में सजाया गया। फिर आंवले और फूलों की माला से श्रृंगार किया गया। महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और इस विशेष आयोजन से लाभ प्राप्त किया। भक्तों ने बाबा महाकाल के निराकार से साकार रूप के दर्शन कर “जय श्री महाकाल” का उद्घोष भी किया।
आहूजा कंपनी के उपकरण दान में प्राप्त
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान की सवारी हेतु छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी अभिषेक कमानी (आर्चीज) द्वारा आहूजा कंपनी के साउंड सिस्टम के उपकरण दान में प्राप्त हुए। इन उपकरणों को अनिकेत सेन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को सौंपा। उपकरणों में एम्पलीफायर, A040k यूनिट, माइक, और हॉर्न शामिल हैं। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी और उमेश दीक्षित ने यह उपकरण प्राप्त कर रसीद प्रदान की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal