जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन से आठ, ब़़डनगर से तीन, नागदा व महिदपुर से एक-एक संक्रमित मिला।

जिले में अब कुल संक्रमितों का आंक़़डा 1251 हो गया है। इनमें से 1024 मरीज ठीक हो चुके हैं। 74 की मौत भी हुई है। सक्रिय मरीज 153 हैं। इनमें से 117 में कोई लक्षण नहीं हैं। बुधवार को 18 पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। जिले में अब तक 49 हजार 721 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
रतलाम जिले में बुधवार को नौ और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 460 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से स्वस्थ हो चुके 363 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। सक्रिय मरीज 84 हैं। जावरा की महावीर कॉलोनी निवासी संक्रमित 65 वषर्षीय मरीज की बुधवार को मौत हो गई। उसे एक अगस्त को भर्ती किया गया था। जिले में अब मौत का आंक़़डा 13 हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal