अकेले रहने वाले बुजुर्ग सावधान हो जाएं। इस मौसम में बढ़ रहीं बीमारियां और अकेलापन उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुईं कि कमरे के अंदर बुजुर्गों की मौत हो गई। दो-तीन दिन बाद जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तब उनकी मौत का पता चला। झलवा में रहने वाले रेलवे अफसर शिवबचन शर्मा (75) कुछ दिन से घर में अकेले थे।
उनकी पत्नी बेटी के पास लखनऊ चली गई थीं। घर में अकेले पड़े अफसर खुद ही खाना बना रहे थे। इस बीच अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और कमरे में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उस वक्त कोई मददगार नहीं था। बेटी और पत्नी को भी वह कॉल नहीं कर सके। 17 जून को जब कमरे में बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी।इसी तरह सिविल लाइंस स्थित एक फ्लैट में रहने वाले केमिकल इंजीनियर सुरेश चंद्र अग्रवाल(78) कुछ दिन पहले अपने कमरे में मृत मिले। अमेरिका में जॉब कर चुके सुरेश अपनी पत्नी की मौत के बाद फ्लैट में अकेले ही रहते थे। दो दिन तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में वह मृत मिले। शव सड़ने लगा था। 18 जून को नैनी रहने वाले वीके श्रीवास्तव घर में अकेले थे। उनकी पत्नी दिल्ली चली गई थीं। इस बीच अचानक वीके श्रीवास्तव की तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। उधर, पत्नी और बेटी फोन करते रहे लेकिन बात नहीं हो सकी। उन्होंने पड़ोसी को भेजा तो एके श्रीवास्तव कमरे में मृत मिले।बुजुर्ग इन बातों का रखें ख्याल
– आसपास के लोगों के संपर्क में रहे, घर में कोई अलार्म सिस्टम रखे ताकि यूज हो।
– कोई समस्या होने पर सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क 9454405200 पर कॉल करें।
– बढ़ती गर्मी में सीने में दर्द या कोई तकलीफ होने पर तत्कालकिसी की मदद लें।
– अगर अकेले रहते हैं तो संबंधित पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी जानकारी दें।
– रात में कभी भी कोई समस्या होने पर 112 पर या संबंधित थानेदार को कॉल करें।
– अकेलापन से जूझ रहे हैं तो सीनियर सिटीजन सेल की मदद से ग्रुप में जुड़े रहें।