बॉलिवुड के तीन बड़े सितारे सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार हाल के दिनों में लगभग एक ही साथ छोटे पर्दे पर नजर आए लेकिन यहां दर्शकों का दिल जीतने के मामले में बाजी मारी दबंग सलमान खान ने। टीवी रेटिंग्स के मामले में शाहरुख के शो ‘टेड टॉक इंडिया: नई सोच’ और अक्षय के शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के मुकाबले सलमान का शो बिग बॉस कहीं आगे रहा।
बार्क की ओर से जारी की जाने वाली साप्ताहिक रेटिंग्स में शहरी दर्शकों के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ अमूमन 8वीं से 12वीं पोजिशन के बीच में रहा जबकि ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ और ‘टेड टॉक’ शीर्ष 20 कार्यक्रमों में भी जगह नहीं बना पाए। वैसे, बता दें कि सलमान ने अपने शो के लॉन्च के मौके पर ही मजाक-मजाक में यह चेतावनी दे दी थी कि शाहरुख और अक्षय के लिए मुकाबला कड़ा होने वाला है।
‘बिग बॉस’ के लॉन्च के मौके पर जब सलमान से सवाल किया गया था कि लगभग एक ही समय में उनके अलावा अक्षय और शाहरुख भी टीवी पर आ रहे हैं, तो इस बारे में उनकी क्या राय है? तब सलमान ने कहा था, ‘यह बहुत अच्छा है। शाहरुख कमाल के होस्ट हैं। अक्षय भी बहुत अच्छे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है। वह बहुत मजाकिया हैं। वहीं शाहरुख का अपना व्यक्तित्व है। अपना एक स्वैग है। अपना स्टाइल है, तो कॉम्पिटिशन कड़ा है, उनके लिए।’
देखा जाए, तो सलमान की यह भविष्यवाणी सही साबित हुई है और शाहरुख और अक्षय को उनसे कड़ा मुकाबला मिला। हालांकि शाहरुख ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका शो एक अलग ही लीग में है और वह किसी से मुकाबला नहीं कर रहे हैं।