आज का दिन काफी खास है क्योंकि आज संकष्टी चतुर्थी के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। आज के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। जानिए आज का पंचांग।
चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ शनिवार का दिन है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आज भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है। इसके साथ ही आज काफी शुभ योग बन रहे हैं। जानिए हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ-अशुभ समय।
आज का शुभ समय
कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि – 10 मार्च को रात 9 बजकर 42 मिनट से आज रात 10 बजकर 5 मिनट तक
चित्रा नक्षत्र- सूर्योदय से सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक
स्वाति नक्षत्र- सुबह 7 बजकर 11 मिनट से कल सुबह 8 बजे तक
धुव्र योग- सूर्योदय से शाम 7 बजकर 51 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग – सुबह 7 बजकर 11 मिनट से 12 मार्च को 6 बजकर 25 मिनट तक
व्रत- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी व्रत
हर मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। ऐसे ही चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी और हर कष्ट से छुटकारा मिल जाएगा।
आज का अशुभ समय
राहुकाल- सुबह 9 बजकर 22 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट तक
यमगण्ड योग- दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक
कुलिक काल- सुबह 6 बजकर 26 मिनट से 7 बजकर 54 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 26 मिनट से
सूर्यास्त- शाम 06 बजकर 10 मिनट पर
चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चंद्रोदय- 11 मार्च रात 9 बजकर 47 मिनट से
चन्द्रास्त- 12 मार्च को सुबह 9 बजकर 2 मिनट तक