हिंदी सिनेमा जगत पूरे भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी बेहद लोकप्रिय है , ऐसे में हिंदी सिनेमा जगत के कलाकारों ने अभिनेत्रियों ने इसे एक मुकाम तक पहुंचाया है जहां तमाम ऊंच नीच के बावजूद सिनेमा जगत ने वो बुलंदिया प्राप्त की जिसे कोई सोच भी नहीं सकता , जाहिर है एक फिल्म को बनाने में अन्य भी कई महत्वपूर्ण किरदारों की आवश्यकता पड़ती है जैसे की फिल्म में साइड एक्टर का रोल , विलन का रोल , हास्य अभिनेता का रोल, जी हां हास्य अभिनेता से फिल्म में जान आ जाती है किसी भी फिल्म में अगर हंसी मजाक नहीं होगा तो वो यु भी देखते देखते बोर महसूस कराने लगेगी ऐसे में जरूरी है की फिल्म में एक हास्य कलाकार हो , आज हमारे फिल्म जगत ने एक ऐसे ही हास्य कलाकार को खो दिया है आइये जानते है की आखिर इसके पीछे क्या है हकीकत|
वर्ष 2017 के अंत में हो गए विदा
वर्ष के साथ साथ बहुत सारे दिग्गज कलाकार हमे छोड़कर यु चले जाते है जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय फिल्म जगत को दिया है ऐसे में ये जरूरी है की हम उनको याद कर के अपने समय का कुछ पल उनके नाम दे| वर्ष 2017 के अंत में भी कुछ ऐसा ही हुआ हमारे बीच से मिनी बॉलीवुड कहे जाने वाली साउथ की फ़िल्मी के हास्य कलाकार फिल्म जगत को अलविदा कह कर चले गए|
लाखो लोगो का जीता दिल
ये साल जाते जाते भी सिनेमा जगत पर दुखो का पहाड़ तोड़ कर जाएगा. जी हां तभी तो आये दिन किसी न किसी एक्टर के निधन की खबर सामने आती ही रहती है. बरहलाल आज फिर से ऐसे ही एक एक्टर के निधन की खबर सामने आयी है, जिसके बारे में जान कर आप हैरान रह जायेंगे. बता दे कि हम यहाँ एक ऐसे कॉमेडी एक्टर की बात कर रहे है, जिसने लाखो लोगो को हंसाया है और न केवल अपनी कॉमेडी से बल्कि अपनी मिमक्री से भी लाखो लोगो का दिल जीता है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal