आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश में बिगुल बज चुका है। जहां एक ओर बीजेपी दावा कर रही है कि वह इस बार भी चुनाव जीतकर फिर सत्ता में आएगी। जबकि सियासी दलों से इतर ज्योतिषविद भी अपने-अपने दावे कर रहे हैं। ओंकारेश्वर के ज्योतिष विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. भूपेश गाडगे ने कहा कि बीजेपी किसी तरह सत्ता में वापसी तो कर लेगी,लेकिन इस बार वो ये करिश्मा अकेले करने में कामयाब नहीं हो पाएगी। उसके लिए उसे कई दलों का साथ लेना पड़ेगा।
अमरावती में कुछ दिन पहले हुआ था ज्योतिष सम्मेलन
महाराष्ट्र के विदर्भ की सांस्कृतिक राजधानी और धार्मिक रूप महत्वपूर्ण अमरावती में कुछ दिन पहले ज्योतिष सम्मेलन हुआ था। इसमें देश भर से आए ज्योतिषियों ने धार्मिक मुद्दों पर अपनी राय दी साथ ही राजनीतिक रूझानों पर भी टिप्पणियां की।
मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर के ज्योतिष विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. भूपेश गाडगे ने दावा किया है कि 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी 2014 के नतीजों को दोहरा नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी तरह सत्ता में वापसी तो कर लेगी, लेकिन गठबंधन की मजबूरियों के चलते नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद नहीं मिल पाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal