मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज जीतने वाली उर्वशी रौतेला आज बॉलीवुड की सबसे हॉट हिरोइनों में से एक है। उर्वशी रौतेला मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम है और वह अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उर्वशी ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में 63 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकार पहुंचें थे। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से लेकर करण जौहर तक, एक्टर इरफान खान से लेकर विद्या बालन तक ने इस समारोह में शिरकत की। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी नजर आई थीं।
उर्वशी मुंबई में फिल्मफेयर पुरस्कारों में शिरकत करने पहुंचीं थी। जिसके बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह की अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का गाऊन पहन रखा था, और उसके साथ उन्होंने बताया था कि उन्होंने किस डिजाइनर का गाऊन पहन रखा है। इस गाऊन में वे बेहद हॉट और बोल्ड लग रही है। फोटो के साथ कैप्शन में उर्वशी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का भी ज्रिक किया है। लेकिन कुछ लोगों को उनकी ये फोटो पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया और पूरे कपड़े पहनने की सलाह दे डाली। कई यूजर्स ने उनकी फोटो पर काफी भद्दे कमेंट किए हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उनकी ड्रेस की तारीफ भी की है। उर्वशी ने किसी भी यूजर्स की कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया। कई यूजर्स लगातार उनके बारे में अनाप-शनाप बातें करते रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal