इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी है जन्माष्टमी, देंखे लिस्ट

आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में आप जानते ही होंगे कि हर साल भाद्र पद कृष्ण पक्ष में अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनता है। इस दिन हर कोई श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाता है। वहीँ इस दिन कई लोग जश्म मनाते हैं और नाच-गाने के बिना यह त्यौहार पूरा नहीं होता है। ऐसे में आप जानते ही होंगे कि बॉलीवुड में श्रीकृष्ण पर कई गाने बनाए गए हैं, जिन्हें आप आज जन्माष्टमी के खास मौके पर सुन सकते हैं और ठुमके भी लगा सकते हैं। यह बॉलीवुड गाने आपके दिन को खास बना देंगे।

राधे-राधे (ड्रीम गर्ल) – कहा जाता है राधा जी के बिना श्रीकृष्ण अधूरे हैं। ऐसे बहुत ही कम गाने होंगे जिसमें दोनों का नाम साथ में ना आया हो। ऐसा ही एक गाना है आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का। इस गाने का नाम है राधे-राधे और इस गाने को नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना पर फिल्माया गया है।

राधा (स्टूडेंट ऑफ द ईयर)- फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर राधा गाना फिल्माया गया था। वैसे इस गाने की हर बीट डांस करने पर मजबूर कर देती है। इस गाने को श्रेया घोषाल और उदित नारायण ने गाया है।


राधा कैसे ना जले- आमिर खान की फिल्म लगान का ये गाना बहुत धमाकेदार और अच्छा है। इस गाने पर आमिर और ग्रेसी सिंह ने बहुत अच्छा डांस किया है, और यह गाना आज भी लाखों दिलों की धड़कन है।

गो गो गो गोविंदा (ओह माई गॉड) – अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओह माई गॉड का यह गाना बेहतरीन है। इस गाने पर सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा ने जमकर डांस किया है। वैसे हर साल जन्माष्टमी के मौके पर ये गाना बजता ही बजता है।

मोहे रंग दो लाल (बाजीराव मस्तानी) – दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी में श्रीकृष्ण की पूजा करते समय वह यह गाना गाती है। आपको बता दें कि मोहे रंग दो लाल, नंद के लाल गाना श्रेया घोषाल ने गाया है।

गोविंदा आला रे (ब्लफ मास्टर) – शम्मी कपूर की फिल्म ब्लफ मास्टर के इस गाने को तो लोग हर समय बजाना पसंद करते हैं। आज के समय में भी ये गाना सुपरहिट है और इसपर डांस करने में लोग आगे ही रहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com