नया साल कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. नए साल में क्या कुछ किया जाए, इसकी प्लानिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. नए साल पर अगर आप अपने घर में पार्टी को होस्ट कर रहे हैं तो अब तक प्लानिंग पूरी कर ली होगी. जैसे पार्टी की थीम की क्या होगी, कौन-कौन आएगा, खाने में क्या-क्या होगा, घर को कैसे सजाया जाए वगैरह.
पार्टी है तो लाजिमी सी बात है कि म्यूजिक और धमाका तो होगा ही. वैसे न्यू ईयर की पार्टी में म्यूजिक और डांस हर जगह ही होता है, इसमें नया क्या है? अब घर आए गेस्ट के लिए कुछ एक्साइटेड करना है तो क्यों न इस बार पार्टी में कुछ खास गेम्स की प्लानिंग की जाए. पार्टी में गेम्स खेलने से मेहमानों का मनोरंजन भी होगा और वो एक्साइटेड भी फील करेंगे.
चलो-चलो रेजॉलूशन का पता लगाओ
नए साल में लोग अक्सर रेजॉलूशन को लेते हैं, तो क्यों न इसे गेम से जोड़कर देखा जाए. इस गेम का नाम है रेजॉलूशन का पता लगाओ. इस गेम में आपको कुछ पर्चियां बनानी है. अब खाली पर्चियों को पार्टी में आने वाले मेहमानों को देते हुए इस पर उनके रेजॉलूशन लिखने के लिए कहना है. फिर पर्चियों को इकट्ठा करना है. इसके बाद मेहमानों को एक-एक करके पर्चियों को उठाने के लिए कहना है.
नए साल की पार्टी में सबसे बेस्ट गेम है ट्रूथ एंड डेयर. घर आए मेहमानों के साथ सर्कल बनाकर बैठ जाइए और एक बोतल को बीच में घुमाइए. जिसके ऊपर बोतल आएगी, उसे अपने बारे में 3 बातें बतानी हैं- 2 सच्ची, 1 झूठ. अब बाकि लोगों को यह बताना है कि कौन सी बात झूठी है और कौन सी सच्ची. इस गेम के साथ आप कुछ खास तरह के छोटे-छोटे गिफ्ट्स भी प्लान कर सकते हैं.