आज हम आपको कुछ ऐसे विज्ञापन दिखाने जा रहे है जिन्हे देखकर शायद आप को कुछ कुछ होने लगे दरअसल मामला ये है की ये ऐड इतने अधिक अश्लील थे की नेशनल टेलीविजन पर इन्हे चला पाना भी बेहद मुश्किल था इतना ही नहीं घर में पूरे परिवार के साथ ये ऐड देखकर शर्म से आँखे झुक जाती थी परिवार में जिनके घर में बच्चिया है वो तो साथ बैठकर इस प्रकार के ऐड देखने मात्र में शर्म जाती थी ऐसे में इन ऐड्स को सेंसर बोर्ड ने नकार दिया और टेलीविजन पर दिखाने के लिए हरी झंडी नहीं दी जिसके बाद इन्वेस्टर्स के लाखो रूपए इस ऐड में डूब गए | इतना ही नहीं ना जाने कितने अश्लील मैसेज इन ऐड्स के माध्यम से जनता के बीच गए, जो की परिवार के साथ बैठ कर देखने वाले भी नहीं थे…..
अब विज्ञापनों में परोसते है अश्लीलता
दरअसल अब विज्ञापनों में अश्लीलता परोसी जाने लगी है अपने ब्रांड्स की प्रसिद्धि के लिए इन्वेस्टर्स मॉडल्स से कुछ भी कराने को तैयार है इतना ही नहीं वो किसी भी तरीके से अपने ब्रांड को आगे बढ़ाने की होड़ में लगे है आपको जो विंडोज हम दिखाने जा रहे है उन्हें देखकर आप दंग होने वाले है|
प्रोफेसर ने दरवाजा किया बंद और 500 स्टूडेंट्स को दिखा दी पोर्न फिल्म और फिर…
निरोध के विज्ञापनों को नहीं मिली जगह
इतना ही नहीं केंद्रीय प्रसारण एवं मनोरंजन मंत्री ने निरोध के प्रचार को दिन भर दिखाने के लिए बंद कर दिया गया इतना ही नहीं इस ऐड को रात में 10 बजे के बाद दिखाने को कहा गया जिसके बाद सभी निरोध सम्बंदि विज्ञापन पूरी तरह से बैन हो गए , कहा गया की इस विज्ञापन से समाज पर गलत असर पड़ता है आपको बता दे की यहाँ मॉडल्स भी पूरी तरह से अश्लीलता परोसती है|
इन 5 विज्ञापनों को सरकार ने किया बंद
जिसमे वह 5 विज्ञापन दिखाए गये हैं जिनको टीवी पर पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया हैं । इसका एक ही कारण था की इन विज्ञापनों में अश्लीलता की सभी हदे पार कर दी गयी थी ।इन विज्ञापनों में जहां कुछ पुराने विज्ञापन हैं वही कुछ नये भी हैं जिनको टीवी पर दिखाने के लिए मना कर दिया गया हैं ।इस विडियो को देखने के से पहले हम आपसे गुजारिश करेगे की इसको अकेले में ही देखिएगा ।