ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप नेचुरल चीज़ों का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उतने ही फायदे में रहेंगे। आलू, पपीता, खीरा, नींबू, बेसन जैसी कई सारी चीज़ें इसमें शामिल हैं जो चेहरे का ग्लो बढ़ाने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कद्दू भी इसमें शामिल है? अगर नहीं, तो बता दें कि कद्दू के इस्तेमाल से भी आप चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। कद्दू में अच्छी खासी मात्रा में पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, कॉपर, विटामिन ए, ई, सी, बी-6 और नियासिन होता है, जो हमारी स्किन को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते हैं। तो पॉर्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जगह इंस्टेंट ग्लो देने वाले कद्दू फेस को एक बार जरूर करें ट्राय।

1. पंपकिन-योगर्ट फेस पैक
सामग्री– आधा कप पंपकिन के टुकड़े, 2 टेबलस्पून योगर्ट, 1 टेबलस्पून शहद
विधि
– पंपकिन कद्दूकस करके मैश करें।
– इसमें दही-शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
– हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।
2. पंपकिन- लेमन फेस पैक
सामग्री– 1 टेबलस्पून पंपकिन पेस्ट, 1 टेबलस्पून शहद, एक टीस्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल
विधि
– बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बनाएं।
– इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
– हफ्ते में एक बार इसे लगाएं फिर देखें चेहरे का निखार।
3. पंपकिन-दालचीनी का फेस पैक
सामग्री– 4-5 टुकड़े पंपकिन उबलाकर मैश किया हुआ, 1 टेबलस्पून दूध, 1 टेबलस्पून शहद, 1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर
विधि
– बोल में सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं।
– इसे चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट धो लें।
– हफ्ते में एक बार इसे लगाएं, कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
4. पंपकिन-एग फेस पैक
सामग्री– 1/2 कप पंपकिन उबालकर मैश किया हुआ, एक अंडे का सफेद हिस्सा, एक टेबलस्पून शहद
विधि
– बोल में सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं।
– इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal