दुनियाभर में पॉपुलर फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम जल्द ही उन यूजर्स के लिए ख़ास फीचर लेकर आ रहा है जिन लोगों को अपने समय की बिलकुल फ़िक्र नहीं है और जो घंटों सोशल मीडिया पर स्पेंड करते है, और उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता. रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्टाग्राम पर दिन भर स्क्रॉल कर अपना समय जाया करने वाले यूजर्स जान सकेंगे कि उन्होंने कितना समय ऐप्प पर बिताया है.
हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई पक्की रिपोर्ट नहीं कि इंस्टाग्राम आपके टाइम को घंटों के हिसाब से आपको दिखाएगा या दिन के हिसाब से. बहुत से लोग सोशल मीडिया साइट्स पर घंटों टुकड़ों-टुकड़ों में अपने दिन के घंटों इन साइट्स को दे देते है उन्हें पता भी नहीं चलता, इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को टाइम मैनेज करने में मदद करेगा.
इस फीचर के आने से इंस्टाग्राम भी यूजर्स को बेहतर ढंग से समझा सकेगा कि किस तरह के यूजर्स कौन से कंटेंट पर कितना समय गुजारते हैं. जिसे इंस्टाग्राम अपनी सर्विस को इम्प्रूव कर सकेगा. फिलहाल अभी इस फीचर पर कंपनी काम कर है. जल्दी इस फ़ीचर यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.