एजेंसी/ अहमदाबाद। भाजपा नेता द्वारा गोवा-अहमदाबाद की इंडिगो फ्लाइट में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद आरोपी बीजेपी नेता को यौन अपराधों से बाल संरक्षण (POCSO) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी भाजपा की गांधीनगर इकाई के उपाध्यक्ष हैं.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के स्थानीय बीजेपी नेता अशोक मकवाना ने बीते शुक्रवार को गोवा से अहमदाबाद की इंडिगो फ्लाइट में 13 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ की है. नाबालिग के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट में किशोरी की अगली सीट पर बैठे यात्री ने उसके साथ छेड़छाड़ की. घटना की सुचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, एयरलाइन के रिकॉर्ड से उसे पता चला कि इस किशोरी की अगली सीट मकवाना के दोस्त के नाम पर हैं. इन दोनों ने फ्लाइट लेने के बाद अपनी सीट बदल ली थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal