इटली के फुटबाल क्लब इंटर मिलान ने ब्राजील के किशोर खिलाड़ी थियागो माइया से करार के लिए 1.4 करोड़ यूरो (1.56 करोड़ डॉलर) का प्रस्ताव रखा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इटली सेरी-ए लीग क्लब के साथ-साथ अन्य क्लब भी 19 वर्षीय थियागो के साथ करार की दौड़ में शामिल हैं।

इस दौड़ में एसी मिलान और फ्रांस का लिले क्लब भी शामिल है। थियागो के वर्तमान क्लब सांतोस ने इस ओर इशारा किया है कि वह यूरोपीय ग्रीष्मकालीन ‘ट्रांसफर विंडो’ की समाप्ति से पहले मिडफील्डर थियागो के लिए सौदा तय कर लेंगे। साल 2014 में युवा अकादमी से निकलकर सांतोस क्लब में शामिल हुए थियागो ने अब तक क्लब के लिए 115 मैच खेले हैं। इसके अलावा, थियागो ने ब्राजील की अंडर-17, अंडर-20 और अंडर-23 क्लब भी प्रतिनिधित्व किया है। वह पिछले साल रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्राजील टीम का हिस्सा भी रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal