सभी लडकियां और महिलाएं अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए बहुत सारे क्रीम, लोशन और मास्क का इस्तेमाल करती हैं, पर जितनी केयर आप अपनी चेहरे की स्किन की करती हैं उतनी ही केयर अपने अंडरआर्म्स की स्किन की नहीं करती हैं, जिसके कारण अंडरआर्म्स में कालापन आ जाता है, अंडरआर्म्स की स्किन अगर काली हो तो ये देखने में बहुत ख़राब लगती है, और इस कारण आप स्लीवलेस ड्रेस भी नहीं पहन पाती है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपके अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो जायेगा.
1- आलू के इस्तेमाल से आप अपनी अंडरआर्म्स की स्किन के कालेपन को दूरकर सकती हैं, इसमें नेचुरल ब्लीच मौजूद होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आलू के पतले स्लाइस काट कर अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ें, थोड़ी देर रगड़ने के बाद ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें. अगर आप सप्ताह में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को करती हैं तो इससे आपके अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो जायेगा.
2- नारियल के तेल के इस्तेमाल भी अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर किया जा सकता है, आप चाहे तो नारियल तेल को कपूर के साथ मिलाकर भी अपने अंडरआर्म्स पर लगा सकते हैं.