रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन के 9 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकेगा।
भर्ती से जुड़े 10 फैक्ट्स
आरआरबी की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारी के आधार पर हम यहां इससे जुड़े 10 फैक्ट्स बता रहे हैं जिनको पढ़कर आप भर्ती से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे।
- यह भर्ती टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के 1100 पदों और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 7900 रिक्त पदों पर होगी।
- टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 29200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
- टेक्नीशियन ग्रेड 3 पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900 रुपये प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।
- भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है।
- आवेदन के साथ अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।
- एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, ईडब्ल्यूएस एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 जमा करना होगा।
- इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 33/ 36 वर्ष निर्धारित।
- भर्ती में भाग लेने के लिए NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC या ITI उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- चयन के लिए सीबीटी 1 व 2 के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में होना होगा शामिल।
आवेदन तिथियां
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू होगी जो 8 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
