राजस्थान के अलवर जिले में गोविंदगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम नसवारी में कुत्तों के भौंकने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस घटना में करीब 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
नसवारी में पड़ोसी ताज मोहम्मद और रामजीलाल मेघवाल के कुत्ते आपस में एक-दूसरे को देखकर भौंकने लगे। कुछ देर में एक-दूसरे को काटकर जख्मी कर दिया। इसी बात को लेकर ताज मोहम्मद और रामजीलाल में कहासुनी हो गई। कहासुनी ने झगड़ा का रूप ले लिया और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। इसमें दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद से गांव में तनाव के हालात बने हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में शांति भंग में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आपसी कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई और दोनों पक्षों में आपस ने लाठी व पत्थर से झगड़ा कर लहूलुहान हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ लाया गया। जहां उनका इलाज रहा है।