नई दिल्ली। डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम 23 मई से ही अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत कर देगी। पेमेंट बैंक की शुरुआत के लिए उसने हाल ही में आरबीआई की ओर से लाइसेंस प्राप्त किया था। पेमेंट बैंक का मॉडल भारतीय रिजर्व बैंक ने तैयार किया है। यह पूरी तरह बैंक तो नहीं होंगे, लेकिन बैंक जैसे ही काम करेंगे। आपको बता दें कि कि पेटीएम से पहले भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल भी पेमेंट बैंक का संचालन शुरू कर चुकी है।
जानिए आम बैंक के सेविंग अकाउंट और पेटीएम के सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है…
गौरतलब है कि एयरटेल का पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट पर 7.25 फीसद की दर से ब्याज उपलब्ध करवा रहा है जबकि आम बैंक के सेविंग अकाउंट पर 4 से 6 फीसद की दर से ब्याज दिया जाता है। एयरटेल पेमेंट बैंक भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के बीच का एक संयुक्त उपक्रम है।