यदि आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार आप केवल एक बैंक खाते को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। ऐसे में आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (uidai) के myAadhaar पोर्टल पर जाकर पता लगा सकते हैं कि आपका कौन सा बैंक खाता आपके आधार नंबर (adhaar card bank link) से जुड़ा है।
वर्तमान में आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य हो गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप विभिन्न सरकारी योजनाओं और छात्रवृत्ति का लाभ नहीं उठा सकते ।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आप केवल एक बैंक अकाउंट को ही अपने आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं। ऐसे में आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के ‘myAadhaar’ पोर्टल पर जाकर यह जान सकते हैं कि आपका कौन सा बैंक अकाउंट आपके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है।
कैसे करें चेक?
सबसे पहले आप माय आधार वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें।
इसके बाद आपको ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करना है।
ओटीपी आने के बाद ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा जिसके बाद आपको ‘बैंक सीडिंग स्थिति’ शीर्षक वाले बटन पर जाना होगा।
इसपर क्लिक करते ही आपको यह पता चल जाएगा आपका कौन सा बैंक अकाउंट आधार नंबर के साथ लिंक है।
ये जानकारी दिखेगी
बैंक खाते को आधार से जोड़ने की स्थिति या तो ‘सक्रिय’ या ‘निष्क्रिय’ दिखाई देगी। इसके अलावा, बैंक सीडिंग पेज कुल चार विवरण दिखाएगा।
पहला आधार संख्या के अंतिम चार अंक जिसमें बाकी के अन्य अंक छिपे हुए होंगे।
दूसरा बैंक का नाम
तीसरा बैंक सीडिंग स्थिति (सक्रिय/निष्क्रिय)
चौथा सीडिंग स्थिति के बारे में आप जान पाएंगे कि आखिरी बार यह कब अपडेट की गई थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
