आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी देखने को मिली..

आज सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की बढ़त के साथ 81.95 प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं कल के कारोबार में अमेरिकी डॉलर बढ़त के साथ बंद हुआ है। कल शेयर बाजार और कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिला है।  

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 81.97 पर उच्चतर खुला और फिर पिछले बंद के मुकाबले 30 पैसे की बढ़त के साथ 81.95 पर आगे बढ़ा। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.25 पर बंद हुआ था।

क्रूड ऑयल में नरमी

कल डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 102.23 पर बंद हुआ है। वहीं वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 फीसदी फिसलकर 75.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 3,085.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आज भारतीय बाजार का हाल

आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 280.62 अंक बढ़कर 63,198.25 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 2.8 अंक चढ़कर 18,770.90 पर कारोबार कर रहा था।

खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 266.59 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,184.22 अंक पर पहुंच गया है और एनएसई निफ्टी 80.45 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त क साथ 18,768.55 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com