आज संबोधित करेंगे PM मोदी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर ग्लोबल समिट RAISE 2020 को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) पर एक ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अपना संबोधन भी देंगे। दुनिया में सामाजिक परिवर्तन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे मेगा वर्चुअल समिट RAISE 2020(Responsible AI for Social Empowerment 2020) का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री ने इसको लेकर आज एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है- आज शाम 7 बजे वर्चुअल सम्मेलन RAISE 2020 को संबोधित करूंगा। यह शिखर सम्मेलन दुनिया भर के तकनीकी नेताओं को AI से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाता है।

बता दें कि इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा आयोजित यह शिखर सम्मेलन 9 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआइ का इस्तेमाल बढ़ाने के तरीकों पर किया जाएगा विचार। यह शिखर सम्मेलन विचारों का आदान-प्रदान करने और स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में स्मार्ट गतिशीलता जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सामाजिक सशक्तिकरण, समावेश और परिवर्तन के लिए एआई का उपयोग करने के लिए पाठ्यक्रम का आदान-प्रदान करने के लिए विचारों की एक वैश्विक बैठक होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com