मेष- वाहन में खराबी आएगी, बड़ों का सम्मान करें, बुजुर्गों की सलाह लें.
वृषभ– व्यापार में तरक्की का योग है, क्रोध पर संयम रखें, मित्र से उपहार मिलेगा.
मिथुन- दिन मध्यम रहेगा, पिता से झगड़ा ना करें, व्यापार में लाभ होगा.
कर्क- मन की चंचलता ठीक होगी, कार्य करने में देरी होगी, अपने मित्र की मदद करें.
सिंह- वादे को पूरा करें, मित्रों से अलगाव खत्म होगा, धन किसी को उधार ना दें.
कन्या- नौकरी मन लगाकर करें, नए अवसर की प्राप्ति होगी, नौकरी में फायदा होगा.
तुला- मानसिक परेशानी बढ़ सकती है, वाद-विवाद खत्म होंगे, मीठी वस्तुओं का दान करें.
वृश्चिक- रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे, उच्च अधिकारियों से फायदा होगा, विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान दें.
धनु- विज्ञान से जुड़े लोगों को फायदा होगा, छात्रों को नए अवसर मिलेंगे, नौकरी में बदलाव ना करें.
मकर- दांपत्य जीवन के कष्ट कम होंगे, जल्दबाजी में काम ना करें, छोटी यात्रा पर जाएंगे.
कुंभ– शुद्ध सात्विक आहार लें, बाहर के भोजन से परहेज करें, व्यापार में सफलता का योग है.
मीन- दिन संघर्ष भरा रहेगा, रूठे को मनाने का प्रयास करें, छात्रों के लिए दिन शुभ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal