इंडियन प्रीमियर लीग के 14सीजन के दूसरे मुकाबले में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होगी। युवा कप्तान रिषभ पंत टीम का सामना उनके ही गुरू महेंद्र सिंह धौनी की टीम के साथ होगा। इस मैच का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। रिषभ को पहली बार दिल्ली की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले शनिवार के इस मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी सभी बातें।
किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का दूसरा मैच?
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
कब शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच?
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
कब होगा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच का टॉस?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का टॉस भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होगा।
कहां खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2021 का दूसरा मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर खेला जाएगा।
किस चैनल पर होगा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच का प्रसारण?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2021 के दूसरे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2021 के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2021 के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar पर उपलब्ध होगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), के भगत वर्मा, इमरान ताहिर, एम हरीशंकर रेड्डी, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सी हरी निशांत, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, नारायण जगदीसन, सुरेश रैना, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, चेतेश्वर पुजारा, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, अंबाती रायुडू, मिशेल सेंटनर, कृष्णप्पा गौतम, सैम कुर्रन और रॉबिन उथप्पा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
रिषभ पंत (कप्तान), कैगिसो रबादा, मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ, एम सिद्धार्थ, ललित यादव, विष्णु विनोद, आवेश खान, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोत्र्जे, टॉम कुर्रन, उमेश यादव और लुकमान मेरीवाला।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal