आज इस्तीफा देकर नया दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने सोमवार की सुबह कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्रिमंडल भंग करने पर मुहर लग सकती है। इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे और इसके बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।

एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया, जिसमें भाजपा ने अधिकतम 89 सीटें जीतीं, उसके बाद जेडी(यू) ने 85 सीटें जीतीं, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) ने 19 सीटें हासिल कीं, और अन्य नौ सीटें छोटे सहयोगियों एचएएम और आरएलएम ने जीतीं। इस बीच, राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ दिल्ली से लौटे जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ ही दिनों में नई सरकार बन जाएगी। आपको समय आने पर विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। हम एनडीए के घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक दर्जन से ज़्यादा रैलियों को संबोधित किया था और अपनी आखिरी चुनावी सभा में उन्होंने “नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में फिर से आने” का वादा किया था। अब वह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com