आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हेलमेट न लगा होने से सिर में गंभीर चोट आने से चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा फुफेरा भाई घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बाइक सवार दिल्ली से कुशीनगर जा रहे थे। हादसा शनिवार सुबह लगभग 5 बजे हुआ। कुशीनगर जिला के थाना हाटा के दुबौली गांव निवासी अमित (18) पुत्र रामसूरत दिल्ली में एक जूता कंपनी में काम करता है। दिल्ली में ही उसका फुफेरा भाई संतोष (30) पुत्र रामेश्वर प्रसाद आईटी कंपनी में कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर है।
संतोष भी कुशीनगर जिला के थाना रामकोला के टिकुआतार बाबू टोला गांव में रहता है। शनिवार को अमित फुफेरे भाई संतोष के साथ बाइक से दिल्ली से गांव जाने को निकले। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के गौरियाकला प्लांट के निकट ग्राम सबली खेड़ा के सामने अचानक बाइक चला रहे अमित को झपकी लग गई।
जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हेलमेट न लगा होने से अमित के सिर में गंभीर चोट आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा फुफेरा भाई संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना बेहटामुजावर पुलिस ने अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायल संतोष को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal