अलीगढ़ से आगरा के बीच का सफर एक घंटे में पूरा करने के लिए प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 136 पेड़ों को काटा जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सुप्रीम कोर्ट की केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) की टीम ने निरीक्षण कर काटे जाने वाले पेड़ों को चिह्नित कर लिया है। टीम अब अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।
सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद निर्माण एजेंसी काटे जाने वाले पेड़ों की संख्या से दस गुना पौधे लगाएगी। इसके बाद सीईसी दोबारा निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट को भी पेश करेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने पर एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होगा।