काबुल: अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री को लक्ष्य बनाकर किए गए बम हमले में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई और 20 लोग जख्मी हो गए। हालांकि, रक्षा मंत्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बुधवार को इस सम्बन्ध में जानकारी दी है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। अधिकारियों ने बताया कि धमाका मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट स्थित उच्च सुरक्षा वाले एक इलाके में हुआ।
धमाके के बाद हुए एनकाउंटर में चार आतंकवादी मारे गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइज स्टानेकजई ने बुधवार को कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला ऐसे वक़्त में हुआ है, जब आतंकी संगठन तालिबान ने अपना आक्रमण तेज कर दिया है और देश के दक्षिण एवं पश्चिम हिस्सों में प्रांतीय राजधानियों पर दबाव बना रखा है।
मुजाहिद ने अपने बयान में कहा कि हमला अफगान राष्ट्रीय बलों की तरफ से विभिन्न प्रांतों में हाल में किए गए हमलों का बदला लेने के लिए किया गया है। स्टानेकजई ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमला कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्ला खान मोहम्मदी के अतिथि-गृह को लक्ष्य बनाकर किया गया, लेकिन मंत्री सुरक्षित हैं। उनकी पार्टी जमीयत ए इस्लामी के एक नेता ने बताया कि घटना के समय मंत्री घर पर नहीं थे और उनके परिवार वालों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था।