अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लिकेशन सेंटर में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है. आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर 20 दमकल की गाड़ियां और 10 एंबुलेंस पहुँच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार एक सीआईएसएफ कर्मचारी झुलस गया है.इस हादसे में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है इस बात का अभी तक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है.आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार इसरो की बिल्डिंग नंबर 37 में यह आग लगी है. वहीं इस घटना के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है. अपुष्ट खबरों के अनुसार यह आग शार्ट सर्किट के कारण ही लगी है.हालाँकि पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. इस घटना के बारे में विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है. वैसे सभी जानते हैं की गर्मी के इन दिनों में आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती है इसलिए विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.यदि आग के दौरान हवा की गति तेज हो तो आग तेजी से फैलती है. यह तो अच्छा हुआ कि इसरो की इस आगजनी की घटना में दमकलें तुरंत पहुँच गई तो आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा, अन्यथा ज्यादा नुकसान हो जाता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal