असिस्टेंट प्रोफेसर और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के रामानुजन कॉलेज में टीचिंग (असिस्टेंट प्रोफेसर) तथा नॉन टीचिंग पोस्ट पर 121 वैकेंसी हैं। उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि दोनों प्रकार के पदों के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक और नोटिफिकेशन अलग-अलग हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिव्यांग उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए कॉलेज में गठित हेल्प डेस्क से सहायता भी ले सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए – 19 फरवरी 2021 टीचिंग स्टाफ के लिए – 27 फरवरी 2021 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की संख्या: कुल पद- 107 कॉमर्स- 16, कंप्यूटर साइंस- 06, अथशास्त्र- 08, अंग्रेजी- 04, इतिहास- 02, गणित- 05, राजनीति शास्त्र- 04, मनोविज्ञान- 06, स्टेटिक्स- 06, पर्यावरण विज्ञान- 02, प्रबंधन- 06, दर्शनशास्त्र- 06 शैक्षणिक योग्यता: संबंधित विषय में न्यूनतम 55 अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री तथा नेट की परीक्षा पास होना चाहिए। किसी ऐसी विदेशी यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री, जो टॉप 500 रैंक में आती हो। मैनेजमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए बिजनसे मैनेजेंट में 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स या फर्स्ट डिवीजन ग्रेजुएट और क्वॉलिफाइड ग्रेजुएट। साथ में नेट होना भी जरुरी है। नॉन टीचिंग स्टाफ पदों का विवरण: कुल पदों की संख्या- 14। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: 01, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- 01, प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी)- 01, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट(लाइब्रेरी- 02, लेबोरेटरी असिस्टेंट- 04, जूनियर असिस्टेंट- 03, एमटीएस- लाइब्रेरी- 03, एमटीएस- लेबोरेटरी- 01 शैक्षणिक योग्यता: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स। सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। कम से कम पर्सनल सेक्रेटरी का तीन साल का एक्सपीरियंस। प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी)- एमएससी लाइब्रेरी साइंस याइसके समकक्ष। सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी)- लाइब्रेरी साइंस में बीएससी या इसके समकक्ष। कंप्यूटर अप्लीकेशन या पीजी लेवल का छह महीने का कोई कंप्यूटर कोर्स। लेबोरेटरी असिस्टेंट- 12वीं पास होने या संबंधित विषय में ग्रेजुएट। जूनियर असिस्टेंट- 12वीं पास होने के साथ कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग। एमटीएस लाइब्रेरी- 10वीं पास होने के साथ लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट। एमटीएस लैबरोटरी- साइसं विषयों से 10वीं पास। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:  https://ramanujancollege.ac.in/application-for-permanent-non-teaching-posts/

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com