भारतीय मूल के एक न्यूरोलॉजिस्ट पर अमेरिका में पेशेगत परंपरा से बाहर जा कर और बिना किसी वैध कारण के प्रतिबंधित दवाएं लिखने और हेल्थकेयर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। अमेरिकी वकील पीटर स्ट्रासर ने कहा कि लुइसियाना के अनिल प्रसाद (62) पर बिना किसी वैध उद्देश्य के प्रतिबंधित दवाएं लिखने और हेल्थकेयर धोखाधड़ी करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, नवंबर 2016 से जुलाई 2018 के बीच प्रसाद ने स्लिडेल के एक क्लिनिक में काम किया और इस दौरान उसने मरीजों की जांच किए बिना उन्हें ऑक्सीडोन तथा हाइड्रोकोडोन समेत प्रतिबंधित दवाएं लिख दीं।
इसके अलावा प्रसाद को मालूम था कि इनमें से कुछ मरीज इन दवाओं के लिए अपने संघीय बीमा का इस्तेमाल करेंगे। प्रसाद को अधिकतम 30 साल की सजा हो सकती है और उस पर 12.5 लाख डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है।