वीवो ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Vivo Nex S और Vivo Nex A को चीन में लॉन्च कर दिया है. Nex S एक प्रीमियम मॉडल है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं Nex A में स्नैपड्रैगन 710 प्रोससर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात ये है कि इनमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे इन स्मार्टफोन्स में काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है.
Nex S और Nex A दोनों ही स्मार्टफोन्स में एनर्जी UI के नाम से एक नया UI दिया गया है. इसमें रेड कलर का थीम दिया गया है. इन हैंडसेट्स में इसके अलावा Jovi AI असिस्टेंट भी दिया गया है, जिसमें NLU (नैचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग), ASR (ऑटोमैटिक स्पीच रिकॉग्निशन), इमोशन डिटेक्शन और टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसे अन्य फीचर्स दिए गए हैं. इन स्मार्टफोन्स में डेडीकेटेड AI असिस्टेंट बटन भी दिए हैं.
वीवो ने जानकारी दी है कि इन NEX मॉडलों के कैमरे में AI से लैस फीचर्स, फिल्टर्स और HDR मोड दिया गया है. खास बात ये भी है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में बेजल-लेस डिस्प्ले देने के लिए ईयरपीस को हटा दिया गया है. इसमें साउंड जेनरेट करने के लिए माइक्रो वाइब्रेशन यूनिट के जरिए स्क्रीन वाइब्रेशन दिया गया है.
Vivo Nex S, Nex A की कीमत:
कंपनी ने 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Nex A की कीमत CNY 3,898 (लगभग 41,000 रुपये) रखी है. वहीं 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Vivo Nex S की कीमत CNY 4,498 (लगभग 47,400 रुपये) रखी गई है. इसके अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला Nex S ग्राहकों को CNY 4,998 (लगभग 52,600 रुपये) में उपलब्ध होगा. दोनों ही स्मार्टफोन्स ग्राहकों के लिए रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. इनकी बिक्री 23 जून से शुरू होगी.
Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Nex S एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.0 पर चलता है. इसमें 19.3:9 ऐक्सपेक्ट रेश्यो के साथ 6.59-इंच फुल-HD+ (1080×2316 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मौजूद है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है. इसे 128GB और 256GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 पोर्ट और OTG सपोर्ट दिया गया है.
Vivo Nex A के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच OS 4.0 पर चलता है. इसमें 19.3:9 ऐक्सपेक्ट रेश्यो के साथ 6.59-इंच फुल-HD+ (1080×2316 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मौजूद है.
Vivo Nex A में फोटोग्राफी के लिए Nex S की तरह ही सेटअप दिया गया है. Nex A की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इसके अलावा बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी Nex S की तरह ही हैं.