पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा में मांग उठाए जाने के बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रसिद्ध लंगर पर लगने वाले जीएसटी में से स्टेट जीएसटी के शेयर को हटाने का सदन में ऐलान कर दिया है.
साथ ही कांग्रेस विधायकों ने अकाली दल से कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के माध्यम से केंद्र सरकार से भी अपने हिस्से का आधा जीएसटी जो लंगर के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर से हटाने का दबाव बनाना चाहिए. अगर केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया तो अकाली दल को केंद्र सरकार से अलग हो जाना चाहिए. इस लिहाज से हरसिमरत कौर बादल को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा भी दे देना चाहिए.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन में एक और ऐलान किया है जिसमें उन्होंने स्वर्ण मंदिर के साथ ही अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर, रामतीर्थ, मलेरकोटला में मुस्लिम समुदाय और ईसाई धर्म से जुड़े एक और स्थान पर भी लंगर के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर लगने वाले स्टेट जीएसटी को ना लेने को कहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal