भारत में व्हाट्सऐप से भुगतान क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद अब फेसबुक अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट आरम्भ करने वाला है.फेसबुक के इस फैसले से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट (वॉलमार्ट) और स्नैपडील की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है . कहा जा रहा है कि फेसबुक मार्केटप्लेस जून में एक सॉफ्ट लांच कर सकता है. फिलहाल वह कई बड़े ब्रांड्स और बिजनेस हाउस से वार्ता कर रहा है .दूसरी तरफ ई-कॉमर्स वेबसाइट का परीक्षण भी शुरू हो गया है.फेसबुक अपने इस नए व्यवसाय के लिए नए टूल्स विकसित करेगा.जबकि भुगतान व्यवस्था को इस साल के आखिर में शुरू किये जाने की सम्भावना है.
बता दें कि फेसबुक ने भारत में करीब 6 महीने पहले नवंबर में उपभोक्ताओं के लिए इंटरफेस के तौर पर अपना मार्केटप्लेस लांच किया था.फेसबुक के इस कदम को अच्छा प्रतिसाद मिला था. स्मरण रहे कि भारत में ई-कॉमर्स बाजार 2026 तक 200 बिलियन डॉलर के पार हो जाएगा. 2017 में यह 19.6 बिलियन डॉलर का था, जिसके इस साल बढ़कर के 27 बिलियन डॉलर के पार पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. उधर ,फ्लिपकॉर्ट, अमेजॉन 5 बिलियन डॉलर और गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal