आइडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 189 रुपये रखी गई है. हालांकि ये प्लान केवल सीमित यूजर्स के लिए पेश किया गया है. साथ ही ये प्लान केवल चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया जाएगा. 189 रुपये वाले इस प्लान में कंपनी 2GB 2G/3G/4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100SMS देगी.
सबसे खास बात ये है कि आइडिया अपने इस प्लान में ग्राहकों को 56 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. माना जा सकता है कि कंपनी ने इस प्लान को ज्यादा कॉलिंग करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा है. लेकिन इस प्लान में कॉलिंग में ही रोजाना और हफ्ते के हिसाब से मिनटों की बाध्यता भी तय की गई है.
आपको बता दें इस प्लान में मिल रहे 2GB डेटा के एक बार खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को टॉक टाइम बैलेंस से भुगतान करना होगा. यहां कॉलिंग को लेकर रोजाना 250 मिनट और प्रतिहफ्ते 1000 मिनट की बाध्यता रहेगी. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि 56 दिनों की वैलिडिटी के दौरान यूजर्स केवल 100 यूनिक नंबर्स पर ही कॉल कर सकते हैं.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल ये 56 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है और ऐसा ही एक प्लान वोडाफोन के पास भी है. वोडाफोन के प्लान की कीमत भी 189 रुपये है. मालूम हो कि वोडाफोन और आइडिया मर्जर के बाद से एक कंपनी बन गईं हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal