दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में सेना के एक शिविर पर तालिबान लड़कों के हमले में कम से कम 15 अफगान सैनिक मारे गए. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इस हफ्ते हुई यह इस तरह की दूसरी घटना है. हमला गुरुवार रात शाह वली कोट जिले में हुआ. तीन दिन पहले इसी इलाके में तालिबान आतंकियों के एक दूसरे शिविर पर हमले में दस अफगान सैनिक मारे गए थे. मंत्रालय के प्रवक्ता दवलात वजीरी ने कहा, ‘तालिबान ने कल रात (गुरुवार) कंधार प्रांत के शाह वली कोट जिले में एक समन्वित हमला किया.
अफगान सेना के 15 सदस्य शहीद हो गए और पांच अन्य सैनिक घायल हो गए. एक प्रांतीय अधिकारी ने पहचान उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि मरने वालों की संख्या 20 हो सकती है, जो आधिकारिक आंकड़े से और ज्यादा है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही अफगानिस्तान के गार्देज शहर में न्यू काबुल बैंक की एक स्थानीय शाखा पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. शनिवार को किए गए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी. एक आत्मघाती हमलावर ने बैंक के एक गेट के पास खुद को उड़ा दिया, जिसके बाद अन्य तीन आतंकी बैंक में घुस गए और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. मृतकों में चार आतंकी और दो पुलिस अधिकारी शामिल थे.
इसके कुछ दिनों पहले ही जलालाबाद में आतंकवादियों ने नेशनल टेलीविजन और रेडियो स्टेशन पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो आतंकियों की मौत हो गई है क्योंकि उन्होंने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया जबकि पत्रकारों सहित कुछ लोग घायल हो गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal