New Delhi: अफगानिस्तान में पाकिस्तान के एक्पोर्ट आतंकियों ने बड़ा हमला किया है। हमले में 24 लोगों की मौत हो गई है। हमले के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान का इस हमले में हाथ है तो उसे हम नेस्तनाबूत कर देंगे। उन्होंने बॉर्डर पर जवानों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है।
बता दें कि आज काबुल के के गुलाई दावा खाना इलाके में सोमवार को हुए कार में 24 लोगाें की मौत हो गई। 42 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह ब्लास्ट एक फिदायीन ने किया। मौके पर रेस्क्यु किया जा रहा है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। काबुल में बीते दो महीने में हुआ यह दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 31 मई को इंडियन एंबेसी के पास हुए ब्लास्ट में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट अफगानिस्तान की पार्लियामेंट के मेंबर मोहम्मद मोहाकिक के घर के पास हुआ है। मोहाकिक पीपुल्स इस्लामिक यूनिटी पार्टी के फाउंडर हैं।
पुलिस के मुताबिक यह एक फिदायीन कार ब्लास्ट था। एक फिदायीन ने कार में बम विस्फोट किया था। जहां यह ब्लास्ट हुआ उसके आसपास बड़ी तादाद में शिया हजारा कम्युनिटी के लोग रहते हैं।