अपने पार्टनर से अपनी बात मनवाने के लिए महिलाएं अपनाती है ये तरीके

प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। जिसमे अक्सर मर्द महिलाओं को खुश करने की कोशिश करते है। लेकिन कहा गया है कि एक औरत के दिमाग को तो भगवान न समझ पाया तो आदमी क्या चीज है। हर औरत अपनी बात मनवाने के लिए पति के आगे हजारों तरीके अपनाती है। 

महिलाएं काम में लेती है ये वाले तरीके

जब किसी काम को करने का औरत का मन नहीं होता तो वे भोली-भाली सी बनकर बैठ जाती है। उनके चेहरे से लाचारी-बेचारगी टपकने लगती है। इसी भोलेपन का फायदा उठाकर अपने पति से काम निकलवा लेती है।

पत्नी को सारा काम अच्छे से पता होने पर भी नासमझ बन जाती है। हर काम पति को करने को ही कहती है जैसे उसे किसी काम के बारे में पता ही न हो। उसके ये नासमझी के अंदाज को पुरूष सच समझ लेते है।

औरतों को पति के मक्खन लगाना अच्छी तरह से आता है। इन्हें यह बात अच्छे से पता होती है कि पति को क्या पसंद है और क्या नहीं। एक बार किसी खास मौके पर पसंद का गिफ्ट देकर अपना काम निकलवाती रहती है।

पत्नी के पास सबसे बड़ा हथियार है आंसू। इससे वैसे तो सब पुरूष घबराते हैं लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। औरतें इसका बाखूबी फायदा उठाकर पतियों से अपने मन की बात मनवा लेती हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com