अदाणी पावर के शेयर का रेट पहले 80% गिरा और फिर 19% उछला, आखिर क्यों हुआ ऐसा

सोमवार के कारोबार में अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Share) के शेयर में काफी उथल-पुछल देखने को मिली। पहले कंपनी का शेयर करीब 80 फीसदी की गिरावट के साथ खुला और फिर 19 फीसदी उछला। दरअसल कंपनी ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट (Adani Power Stock Split) का ऐलान किया था। जिसका मतलब है कि हर शेयर 5 हिस्सों में बंट गया और शेयरहोल्डर्स के पास हर 1 शेयर के 5 शेयर बन गए।

स्टॉक स्प्लिट के लिए 22 सितंबर को बतौर रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया था। स्टॉक स्प्लिट जिस रेशियो में होता है, उसी रेशियो में शेयर का मार्केट प्राइस भी घटता है। इसीलिए पहले अदाणी पावर का शेयर करीब 80 फीसदी गिरावट के साथ खुला।

गिरावट के बाद उछला शेयर
स्टॉक स्प्लिट के कारण गिरावट के साथ खुलने के बाद अदाणी पावर के शेयर में जोरदार उछाल आई और इसकी कीमत 19 प्रतिशत बढ़ गई। अदाणी पावर का शेयर बीएसई पर 147.90 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले लगभग 19 फीसदी चढ़कर 168.50 रुपये के हाई तक पहुंचा।

सेबी से मिली क्लीन चिट

सेबी की तरफ से अदाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करने के बाद से यह शेयर पहले ही चर्चा में आ चुका है। स्टॉक स्प्लिट के बाद, अदाणी पावर का टार्गेट शेयरों को और अधिक किफायती बनाना है ताकि रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़े।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com