माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग अब मीडियाकर्मियों का बयान दर्ज करेगा। मीडियाकर्मियों से पूछा जायेगा कि अतीक और अशरफ से कितने सवाल किए गए थे और किन-किन सवालों का जवाब मिला था। जब दोनों भाइयों को गोली मारी गई थी तो उनकी स्थिति क्या थी। मीडियाकर्मी बनकर आए शूटर के बारे में क्या पता नहीं चल पाया था।

न्यायिक आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्य हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर गहराई से छानबीन कर रहे हैं। काल्विन अस्पताल के कर्मचारियों का बयान दर्ज करने के बाद न्यायिक आयोग अब मीडियाकर्मियों से पूछताछ करने की बात कही गई है। बताया गया है कि अतीक, अशरफ हत्याकांड से जुड़े कई नए तथ्य बयानों से मिलने की बात कही जा रही है। प्रतापगढ़ जेल में बंद शूटर लवलेश , सनी और अरुण मौर्य से सवाल जवाब किया किए जाने की बात कही जा रही है। न्यायिक आयोग सर्किट हाउस में कैंप कर रहा है।
15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा के दौरान अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। शूटर लवलेश, सनी और अरुण मौर्य ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, जिसको लेकर शासन स्तर पर न्यायिक आयोग का गठन किया गया। आयोग के अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले को बनाया गया है। वह चार अन्य सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में कैंप कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal