अडानी ग्रुप ने अपने निवेशकों के लिए एक ही दिन में दो खबरें दी। एक अच्छी और एक बुरी। पहली खबर ने निवेशकों को निराश कर दिया। अडानी विल्मर लिमिटेड के जारी नतीजे में सितंबर तिमाही में अडानी विल्मर के मुनाफे में 73% की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान कंपनी का ग्रॉस नेट प्रॉफिट एक साल पहले के ₹182 करोड़ से गिरकर ₹48.7 करोड़ हो गया।

वहीं, दूसरी खबर उत्साह जगाने वाली रही। अडानी एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया। दूसरी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शुद्ध लाभ 460.94 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 212.41 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी परिचालन आय लगभग तीन गुना होकर 38,175.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जुलाई-सितंबर, 2021 में यह आंकड़ा 13,218 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से एकीकृत संसाधन प्रबंधन और हवाई अड्डा कारोबार के मजबूत प्रदर्शन के कारण उसका शुद्ध लाभ बढ़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal