वैसे तो गड़े मुर्दे उखाड़ने से अक्सर कुछ नहीं मिलता है लेकिन बात अगर फिल्मों से जुड़ी यादों की हो तो लोगों को समय बीतने के बाद भी उसमें दिलचस्पी रहित है और ख़ासकर तब अगर वो बाहुबली से जुड़ी हो। ऐसा ही एक किस्सा आजकल सुनाई पड़ रहा है मीडिया रिपोर्ट्स में और वो है भारत की घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 के हीरो प्रभास को लेकर।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास को लगा कि महारावल रतन सिंह का रोल दीपिका पादुकोण के रानी पद्मिनी किरदार और रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलज़ी किरदार से काफ़ी छोटा है और इसी कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। बताते हैं कि प्रभास बराबरी का रोल चलते थे लेकिन भंसाली से अपनी बात मनवाना नामुमकिन ही माना जाता है। बाद में महारावल का रोल शाहिद कपूर को दिया गया था। हालांकि फिल्म में उनका रोल छोटा था लेकिन इसके लिए शाहिद की भी तारीफ़ हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal