समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेसिक शिक्षा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार प्राइमरी स्कूलों को पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मिशन कायाकल्प के नाम पर करोड़ों, अरबों रुपए फूंकने के बाद भी सरकारी स्कूलों के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब उत्तर प्रदेश के 11 हजार प्राथमिक विद्यालयों को भी पीपीपी मॉडल पर अपने चहेते पूंजीपतियों को देने की योजना बना रही है, जिससे रहा-सहा सरकारी नियंत्रण भी नहीं रहेगा।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राज्य में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार परिषदीय स्कूलों में बच्चों के हित में कोई भी व्यवस्था करने में नाकाम रही है।