मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मार्ट सिटी गोरखपुर को अक्तूबर में सिटी बस सेवा का तोहफा देंगे। लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का चल रहा ट्रायल रन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सितम्बर माह से इलेक्ट्रिक बसों का आगमन शुरू हो जाएगा। अक्तूबर में सीएम योगी आदित्यनाथ के हरी झंड़ी दिखाए जाने के बाद इनका संचालन शुरू हो जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से सड़क पर डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का दबाव जहां कम होगा, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने में भी मदद मिलेगी।
बसों की आपूर्ति करने वाली फर्म के अधिकारी गुरुवार तक गोरखपुर आ यहां की तैयारियां जाचेंगे। सोमवार को अपर मुख्य सचिव ने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, चार्जिंग स्टेशन के निर्माण तथा विद्युत कनेक्शन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की। सभी जरूरी तैयारियां जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने की घोषणा की थी। नगरीय परिवहन प्रणाली के तहत शासन ने बसों के संचालन की मंजूरी प्रदान कर नगर निगम प्रशासन के तय रूट भी स्वीकृत कर चुका है।
इसी माह तैयार हो जाएगा महेसरा का चार्जिंग स्टेशन
महेसरा में चार्जिंग स्टेशन निर्मित किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसी माह के आखिर तक 6246 वर्ग मीटर एरिया में 11.43 करोड़ रुपये की लागत से चार्जिंग स्टेशन का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। यहां 5.59 करोड़ रुपए खर्च कर बिजली का कनेक्शन भी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रूट नंबर एक
रानीडीहा तिराहा, एमएमएमयूटी, कूड़ाघाट, गुरुंग तिराहा, आरकेबीके, मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, काली मंदिर, पटेल चौराहा, धर्मशाला फ्लाईओवर, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, मुगलहा पेट्रोल पंप, मेडिकल कलेज, झुंगिया गेट, झुंगिया चौराहा तक।
रूट नंबर दो
नौसड़, खजनी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी, महेवा मंडी, रुस्तमपुर, दाउदपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार चौराहा, तरंग क्रासिंग, गोरखनाथ फ्लाईओवर, गोरखनाथ थाना, गोरखनाथ चिकित्सालय, इंडस्ट्रियल स्टेट रोड, बरगदवा तिराहा, महेसरा डिपो तक।
बोले जिम्मेदार
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल लगभग पूरा हो गया है। सितम्बर के 25 बसों के आने की पूरी संभावना है। दो से तीन दिन में बसों की आपूर्ति करने वाली फर्म के अधिकारी भी आएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal