अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी OTT प्लेटफॉर्म पर आज रिलीज होने वाली है।ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बड़ा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है।आप जानते ही होंगे कि अपने टाइटल को लेकर फिल्म को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से फिल्म का नाम तक बदला गया है।इस फिल्म को अपने नाम के चलते जनता के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा था।वैसे कुछ भी हो लेकिन अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना की एक पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि उन्हें तो पुराना वाला ही टाइटल रास आ रहा है।वैसे अक्षय की फिल्म के कारण ट्विंकल ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकीं हैं।

ट्विंकल अक्षय की फिल्म के नाम के चक्कर में जमकर ट्रोल हुईं और किसी ने एक पोस्ट कर उनका नाम ट्विंक बम रख दिया था।एक यूजर ने लक्ष्मी के किरदार की तरह ही ट्विंकल का चेहरा भी नीला कर दिया और उनके माथे पर बिंदी लगा दी।उसके बाद कई यूजर्स ने कई सारे मीम्स शेयर किए।यहीं इन मीम्स में उनका नाम ट्विंक बम भी रख दिया गया।वहीँ ट्विंकल ने जब यह पोस्ट देखी तो उन्हें इस बात का जरा भी फर्क नहीं पड़ा।जी दरअसल उन्हें तो खुशी हुई और उन्होंने एक पोस्ट करते हुए कहा- ‘मुझे तो ये काफी अच्छा लगा।अधेड़ उम्र में उन्हें अगर बम कहा जा रहा है तो ये उनके लिए खुशी की बात है.’
जी दरअसल ट्विंकल ने ट्रोल्स को मजाकिया अंदाज में ही सही लेकिन करारा जवाब दे डाला है।वैसे आप देख सकते हैं ट्विंकल ने कहा है- ‘किन्हीं कारणों से ट्रोल्स ने मेरी तस्वीर ली, मेरी स्किन को पिकॉक शेड से ढका, लाल बिंदी लगाई और ट्विंकल बम जैसे पोस्टर्स शेयर किए।मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे सही समय पर बम बोला गया।मैंने तो ये सोचना शुरू कर दिया था कि मेरा वो फेज निकल चुका है।मगर ऐसा नहीं था.’ वहीँ आगे ट्रोल्स की मानसिकता पर बात करते हुए ट्विंकल ने उदाहरण देते हुए कहा- ‘यूं तो मैं ट्रोल्स से ज्यादा बहस करना पसंद नहीं करती।मैंने एक और मीम देखा जिसमें भगवान का मजाक बनाने के लिए मुझे थर्ड क्लास पर्सन कहा था।मैंने फौरन जवाब में कहा- भगवान को अच्छे जोक्स पसंद हैं।अगर ऐसा नहीं होता तो वे तुम्हें नहीं बनाते।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal