अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) प्राधिकरण के अंतर्गत बने होटल-रिजॉर्ट का सत्यापन शुरू करने के लिए अभियान शुरू करेगा। इनमें से जो भी अवैध रूप से या मानकों को ताक पर रखकर बने होंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक दून जिले में 1250 और देहरादून शहर व आसपास 350 के करीब होटल-रिजॉर्ट हैं। सूत्रों के मुताबिक असल संख्या इससे ज्यादा है। इनमें से ऐसे होटल रिजॉर्ट जो नदी किनारे मानकों को ताक पर रखकर बने हैं। उन्हें एमडीडीए चिह्नित करेगा। एमडीडीए प्रबंधन ने 26 सेक्टरों में तैनात समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
जल्द टीमें अपने-अपने सेक्टरों में काम शुरू करेंगी। नदी किनारे बने हैं कई होटल रिजॉर्ट : मसूरी, डाकपत्थर से लेकर देहरादून के बीच, ऋषिकेश, मालदेवता क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में कई होटल रिजॉर्ट बिना एमडीडीए की अनुमति के बने हैं। जहां बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से भी पर्यटक आकर रुकते हैं। ऐसे में कहीं भी अनैतिक गतिविधियां न हो, इसके लिए ऐसे होटल रिजॉर्ट संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।
ऋषिकेश में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण : ऋषिकेश में नदी के किनारे बड़ी संख्या में बिना एमडीडीए की अनुमति के कच्चा पक्का निर्माण कर हट्स, होटल रिजॉर्ट बन रहे हैं। यही हाल कुठाल गेट से लेकर मसूरी के बीच मुख्य सड़कों के किनारे, मसूरी, चकराता क्षेत्र का है। जबकि नदी से एक उचित दूरी पर ही कोई निर्माण कार्य हो सकता है।
जिलाधिकारी सोनिका जारी कर चुकी हैं सख्त निर्देश : एमडीडीए में उपाध्यक्ष का पद संभालने के दौरान ही जिलाधिकारी सोनिका ने समस्त अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ऐसे में अब अवैध रूप से बने होटल-रिजॉर्ट के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तय मानी जा रही है।
व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए कदम उठाने की जरूरत
देहरादून में कुठाल गेट से आगे, मालदेवता क्षेत्र, ऋषिकेश में नदी से सटे इलाकों में हट्स की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन इनमें कई जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। आने-जाने वालों का विधिवत रिकॉर्ड कई संचालक नहीं रखते। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए शासन और प्रशासन के स्तर से ठोस कदम उठाने होंगे।
एमडीडीए की ओर से समस्त सेक्टरों में रिजॉर्ट और होटलों का सत्यापन करवाया जाएगा। यदि कहीं भी अवैध निर्माण पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सेक्टरों में तैनात कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मोहन सिंह बर्निया, सचिव एमडीडीए
वन मंत्री ने दिए जांच करने के आदेश
देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने राजाजी निदेशक को वनंतरा रिजॉर्ट की जांच के साथ वन अधिनियम में कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही, राजाजी और कॉर्बेट समेत राज्यभर में वन भूमि पर बने रिजॉर्ट या दूसरे अवैध निर्माण की भी जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने अंकिता हत्याकांड को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर वन विभाग के स्तर से जो कार्रवाई हो सकती है, उसे करवाएंगे। जो भी अतिक्रमण या नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।