चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZUK ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Z2 Pro में एंड्रॉयड Oreo अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि कंपनी ने ZUK Z2 Pro स्मार्टफोन को साल 2016 में लांच किया था. इसे एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ पेश किया गया था. हालांकि कंपनी ने नया साल सुरु होने के साथ ही इस फोन के लिए गूगल का लेटेस्ट वर्जन को पेश किया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में दिए जाने वाला एंड्रॉयड Oreo अपडेट अभी फ़िलहाल चीन के उपभोक्ताओं के लिए ही पेश किया गया है. एंड्रॉयड Oreo अपडेट मिल जाने के बाद इस स्मार्टफोन में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे. नए अपडेट के बाद कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए, ब्लैकलिस्ट फीचर ऐड हो जाएगा. इसके साथ एक नया सिक्योरिटी सेंटर, नया यू हेल्थ एप और एक पर्सनल कैलेंडर फंक्शन भी मिलेगा.
इन सब के अलावा इस नए अपडेट में बहुत से बग को भी फिक्स किया गया हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में वॉल्यूम रॉकर एडज्समेंट, लाउडस्पीकर, मोबाइल डाटा, मीडिया शेयर और एप के साथ बैटरी पावर सेविंग जैसे फीचर भी अपडेट होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal