Xiaomi 11i स्मार्टफोन की भारत में 6 जनवरी 2022 को लॉन्चिंग है। यह 120W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा। कंपनी का वादा है कि 15 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा। लेकिन Xiaomi को टक्कर देने के लिए मैदान में iQoo ब्रांड उतर गया है। Xiaomi 11i की लॉन्चिंग के एक दिन पहले iQoo 9 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया गया है। यह लॉन्चिंग चीन में होगी। लेकिन उम्मीद है कि फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। iQoo 9 स्मार्टफोन भी 120W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा।

iQoo 9 और iQoo 9 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQoo 9 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iQoo 9 और iQoo 9 Pro को लॉन्च होने की संभावना है। फोन की लॉन्चिंग डेट को ऐलान वीवो के ऑनलाइन स्टोर से कर दिया गया है। फोन की प्री-बुकिंग और लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी की तरत ने iQoo9 सीरीज की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है। iQoo की तरफ से कंफर्म किया गया है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि Xiaomi की तरह iQoo ने दावा नहीं किया है कि आखिर फोन कितने में मिनट में चार्ज हो जाएगा। साथ ही फोन प्री-आर्डर और प्राइज जीतने का मौका होगा। iQoo 9 स्मार्टफोन को 5 जनवरी की शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार 5 बजे) लॉन्च किया जाएगा।
मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फोन में Samsung E5 एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जो LTPO टेक्नोलजी आधारित है। फोन वैरिएबल रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में अधिकतम 120Hz रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। iQoo 9 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQoo 9 Pro स्मार्टफोन में 4,700mAh और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal